जीएम के बंगले पर महिलाओं ने आधी रात तक दिया धरना

भोपाल/भेल। महिला कल्याण समिति की महिलाओं ने गुरुवार देर रात को भेल के महाप्रबंधक मानव संसाधन गिरीश श्रीवास्तव के बंगले पर धरना दिया।

भेल कारखाने में वर्क कांट्रेक्ट पर कार्यरत इन महिलाओं को समिति द्वारा नया वर्क आर्डर न लेने से नौकरी से हटा दिया गया था। एक नवंबर से यह महिलाएं कई अधिकारियों के बंगले पर धरना दे चुकीं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

समिति की करीब 120 महिलाएं देर रात तक बंगले के बाहर बैठी रहीं। इस बारे में महाप्रबंधक गिरीश श्रीवास्तव ने बताया कि नौकरी जाने की चिंता मुझे भी है, लेकिन कर कुछ नहीं सकते। क्योंकि यह महिलाएं वर्क आर्डर पर थीं।

कल्याण समिति ने वर्क आर्डर लिया ही नहीं तो अलग से नौकरी देना किसी के हाथ में नहीं है। जबकि महिलाओं ने बताया कि पिछले 25 साल से कारखाने में काम कर रही हैं, तो कुछ जिम्मेदारी तो भेल की बनती है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!