उदयगढ़। शनिवार को उत्कृष्ट उमावि के प्रवेष द्वार पर विद्यालय के ही कुछ छात्रों ने सुबह 10.00 बजे ताला लगा दिया और शिक्षक एलबी सिंग के खिलाफ नारेबाजी की। एक घंटे तक चले इस हंगामें के कारण 550 से अधिक छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षकों को भी बाहर खडा रहना पडा।
11.05 पर प्रभारी प्राचार्य श्री पटेल ने गेट पर लगा ताला तोड कर विद्यालय में प्रवेश किया। शुक्रवार को विद्यालय परिसर में प्रभारी प्राचार्य सह प्रभारी बीईओ बीपी पटेल और शिक्षक एलबी सिंग के बीच हुए विवाद के विरोध में छात्रों ने यह कदम उठाया।
ताला तोडने के बाद भी छा़त्र शिक्षक श्री सिंग के निलम्बन की मांग करते हुए गेट के बाहर दरी बिछा कर बैठ गए। पूतला बनाने/जलाने की रणनिती बनाने के दौरान ही एसआई जियाउलहक व प्रधान आरक्षक जवाहर मौके पर पंहुच गए और हंगामें के नेतृत्वकर्ताओं को फटकार लगाकर बाहर खडे विद्यार्थियों को अंदर भेजा।
जांच अधिकारी ने की निन्दा
विद्यालय परिसर में विवाद-मारपीट की घटना की जांच के लिए यहां पहुंचे आदिवासी विकास विभाग आलीराजपुर के सहायक संचालक नरेन्द्रसिंह भिडे ने घटना की निन्दा करते हुए बताया कि घटना शुक्रवार सुबह 11 बजे की थी किंतु उन्हे व वरिष्ठ अधिकारियों को शाम 5.00 बजे सूचना दी गई। पुलिस थाने जाने से पहले वरिष्ठो का मार्गदर्षन लेना किसी ने भी उचित नहीं समझा। श्री भिडे ने यहां दोनो पक्षो के अलावा अन्य षिक्षको व विद्यार्थियों के बयान दर्ज किए और कहा कि पुलिस अपना काम करेगी और विभाग अपना, जांच उपरांत आगामी कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारी करेंगे।