ध्रुवनारायण का टिकिट कटा, जाहिदा को मिली स्पेशल सिक्योरिटी

भोपाल। पराई पत्नि के प्यार में उलझे भाजपा विधायक ध्रुवनारायण सिंह का टिकिट अंतत: कट ही गया। पार्टी चरित्र के विषय पर कांग्रेस को कोई अवसर देने के मूड में नहीं थी, वहीं दूसरी ओर धु्वनारायण के प्यार में शेहला मसूद की हत्या के आरोप में अरेस्ट जाहिदा को स्पेशल सिक्योरिटी मिल गई है।

शहला हत्या कांड की आरोपी जाहिदा परवेज व उसकी सहेली सबा फारुखी की सुरक्षा के लिए सीबीआई की इंदौर की विशेष अदालत ने आईजी जेल भोपाल को खत लिखा है। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश राजीवकुमार अयाची में सुनवाई के चलते जाहिदा, सबा, साकिब अली उर्फ डेंजर, ताबिश खान एवं इरफान अली पेश हुए थे। इस दौरान जाहिदा ने जेल में मारपीट व प्रताड़ना का इल्जाम लगाते हुए साफ कहा कि उसे कुछ हो गया तो ये लोग ही जिम्मेदार होंगे उसने एक अर्जी देकर जेल अधिकारियों व प्रहरियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की थी, किंतु कोर्ट ने दोनों की सुरक्षा हेतु आईजी के नाम खत लिखने के आदेश दे डाले।

पूर्व में भी जाहिदा, सबा ने मारपीट की शिकायत की थी जिस पर जेल से रिपोर्ट कोर्ट में पेश हुई थी जिसमें आरोपों को सिरे से नकारा गया है। मामले में गवाह एमवी पांडे व एएस खान के बयान हुए, जिनके सामने हत्या में प्रयुक्त स्कूटर जब्त किया गया था। जबकि एक ने नक्शा मौका बनाने की बात कही। उनका क्रॉस एक्जामिनेशन भी पूरा हो गया। मामले में पूर्व से तय 19 नवंबर की तारीख अवकाश के चलते निरस्त कर दी गई है अब 28 नवंबर एवं 11-12 दिसंबर को गवाही होगी।

डायरी नहीं पहुंची :
मुलजिम साकिब अली उर्फ डेंजर की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट में केस डायरी नहीं पहुंची तो कोर्ट ने अगली तारीख पर केस डायरी नहीं आने की दशा सीबीआई एसपी को व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने को कहा है। इस बीच ट्रायल कोर्ट में मंगलवार को होनेवाली गवाही एक बार फिर टल गई। भोपाल में हुए इस हत्याकांड में डेंजर सहित पांच मुलजिम जेल में है। हाईकोर्ट में अर्जी की सुनवाई की बारी आई तो पता चला कि सीबीआई ने केस डायरी नहीं पेश की है। इस पर हाईकोर्ट ने अगली तारीख पर केस डायरी बुलाई है अन्यथा एसपी को व्यक्तिगत रूप से हाजिर रहने के आदेश दिए है। मालूम रहे कि सीबीआई की विशेष अदालत ने केस की प्रकृति की गंभीरता को देखते हुए डेंजर की जमानत अर्जी 29 अगस्त को खारिज कर दी थी।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!