दर्जन भर गावों के ग्रामीण रखते हैं दांयी जेब में एमपी और बांयी जेब में राजस्थान

भोपाल। वे वोटर तो मध्यप्रदेश के हैं, लेकिन राजस्थान की सरकार चुनने के लिए भी मतदान करते हैं। यह धांधली मप्र से सटे राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कई गांव-कस्बों में हो रही है। यहां के लोगों ने दोनों ही राज्यों की वोटर लिस्टों में नाम दर्ज करा रखे हैं।

ऐसे में जब मप्र में चुनाव होता है तो ये वहां वोट डालते हैं और राजस्थान में चुनाव होते हैं तो यहां भी मतदान करते हैं। इस बार राजस्थान व मप्र विधानसभा के चुनाव में सात दिन तक का अंतर है। ऐसे में दोनों जगह मतदान की आशंका है। दोनों जगह नाम जुड़वाने के पीछे दोनों राज्यों की योजनाओं का फायदा उठाना भी कारण है।

मामले का खुलासा राजस्थान मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना के तहत किए गए आवेदनों के भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट तैयार करने के समय हुआ। ऐसे एक-दो लोगों के नाम सामने आए। फिर एक के बाद एक 46 लोगों का पता चला। इधर, थांदला मध्यप्रदेश के तहसीलदार ने ऐसे लोगों की संख्या 124 बताई है।

इन गांवों में गड़बड़ी
कुशलगढ़ (बांसवाड़ा) विधानसभा क्षेत्र की 60 ग्राम पंचायतों में अंदोक, धोलका, राजापुरा, कुकडीपाडा, बदुपाडा, मिर्चघाटी, हाथिया दिल्ली, भंवरकोट, कसारवाडी, बोचडदा, चोराबडा, फुलपुरी, सातसेरा, रसोडी, उंकाला सहित कई गांव मध्यप्रदेश व राजस्थान की सीमा पर स्थित हैं।


धांधली यह...
46 मतदाताओं के नाम दोनों राज्यों की सूची में हैं। ये मप्र के आंगलियापाडा व बांसवाड़ा के गांवों के हैं।
अंदोक में 8, मिर्चघाटी व नाथपुरा के 13 मतदाताओं के नाम दोनों राज्यों की मतदाता सूची में हैं।
124 लोगों के नाम राजस्थान की मतदाता सूची में दर्ज है। ये मप्र के थांदला विधानसभा क्षेत्र के हैं।
100 मीटर की दूरी पर स्थित हैं राजस्थान और मप्र के गांव एक-दूसरे से।


क्रमांक नाम मतदाता
1136 राजेश पिता वागा
1137 कांता पति राजेश
1140 हलिया पिता होमला
1142 भरत पिता लखमा
1134 खुमचंद पिता वागा

मध्यप्रदेश की मतदाता सूची
थांदला अनुभाग 1 ग्राम आंगलीयापाड़ा भाग सं. 70 की मतदाता सूची


क्रमांक नाम
40 राजेश पिता वागा
39 कांता पत्नी राजेश
33 हलिया पिता होमला
42 भरत पिता लखमा
35 खुमचंद पिता वागा

सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लोगों के नाम दो राज्यों की निर्वाचन नामावली में पाए गए हैं। इसको लेकर निर्वाचन विभाग के नियमों व प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई जारी है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अभी जांच भी जारी है।
जयवीर सिंह कालेर, एसडीएम कुशलगढ़, बांसवाड़ा, राजस्थान

सीमावर्ती गांव के कुछ लोगों के नाम दोनों राज्यों की मतदाता सूचियों में दर्ज हंै। अभी तक थांदला विधानसभा क्षेत्र के आंगलियापाडा में 124 मतदाता ऐसे मिल हैं। इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है।
रतनलाल सोनी, तहसीलदार, थांदला, मध्यप्रदेश

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!