न्यायमूर्ति अजय मानिकराव खानविलकर मध्यप्रदेश के 22वें मुख्य न्यायाधीश

भोपाल : मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के 22वें मुख्य न्यायाधीश के रुप में न्यायमूर्ति अजय मानिकराव खानविलकर को आज यहां राजभवन में राज्यपाल रामनरेश यादव ने पद की शपथ दिलाई.

राजभवन में आज अपराह्न शपथ ग्रहण समारोह का संचालन राज्य शासन के मुख्य सचिव एंटोनी जेएस डिसा ने किया. इससे पहले न्यायमूर्ति खानवलिकर हिमाचल प्रदेश में पदस्थ थे.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, लोकायुक्त पीपी नावलेकर, पुलिस महानिदेशक नंदन दुबे, राज्यपाल के प्रमुख सचिव विनोद सेमवाल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव के. सुरेश, गृह विभाग के प्रमुख सचिव आरके स्वाई तथा प्रशासन एवं पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद राज्यपाल यादव एवं मुख्यमंत्री चौहान ने मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति खानविलकर को बधाई दीं. समारोह में न्यायमूर्ति खानविलकर के परिवाजनों सहित अनेक वरिष्ठ न्यायाधीश एवं वकील भी उपस्थित थे.
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!