भोपाल। मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव आने को है तो वही चुनाव से पहले ही कई खुलासे सामने आने लगे हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी की घोषणा से पहले ही मध्य प्रदेश के एक सेवानिवृत्त आयुक्त ने हाल ही में यह प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा कि विधायक के टिकट के लिए 2 core रुपए देना होते है।
यही नहीं अपनी इस प्रेस कॉन्फ्रेन्स में खुल्लम खुल्ला सेवानिवृत्त आयुक्त इस बाद से भी बोलने से परहेज़ नहीं किया के जब वो मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान गृह जिले सीहोर में बतौर जिला मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर नियुक्त थे तो उनके पूर्व के अधिकारी कलेक्टर बंगले पर गन्दा काम करते थे जिस के कारण उनका स्थानांतरण कर दिए गया। यही नहीं अपनी इस प्रेस कोंफ्रेस में सेवानिवृत्त आयुक्त श्री डीएस राय ने यह भी कहा के वर्त्तमान में जो सीहोर के कलेक्टर है वो अपने काम पर ध्यान न देकर चीफ मिनिस्टर के साथ दोरो पर बिजी रहते हैं।
यही नहीं उन्होंने अपनी प्रेस कांफ्रेस में इस बात का भी खुलासा किया कि एक हरिजन छात्रा के साथ बुरा काम हुआ था। जिस के बाद वो गर्भवती हो गयी थी और उस का गर्भपात कर व दिया गया और गोश के लोथड़े को रातो रात फैंका गया। जिन लोगो ने उस गर्भपात कर गोश के लोथड़े फेका उनका भी नाम लेने से सेवानिवृत्त आयुक्त नहीं चुके। यही नहीं सेवानिवृत्त आयुक्त डीएस राय अपने संबंध कांग्रेस के बड़े नेताओं से बता रहे है। जिन में दिग्विजय सिंह, कमल नाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया ,कांतिलाल भूरिया जेसे नेता शामिल हैं।
यही नहीं सेवानिवृत्त आयुक्त डीएस राय ने आसाराम बापू मामले पर कहा के " यादि कोई संत बन और संत घोषित हो के लोगो का मज़ाक उड़ाके ऐसा कम करे तो ऐसे लोगो को सरकार को भी माफ़ नहीं कर चाहिए भगवन उन्होंने क्या माफ़ करेगा !
अब सवाल पैदा है कि क्या
राजनीतिक पार्टियां विधान सभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों से 2 core लेती है ?
और क्या सरकारी बंगलो पर बुरे काम हो रहे है ?