भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने रविवार को मतदाताओं से अपील की कि 2014 के चुनावों में किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों का मूल्यांकन करके ही वोट डालें।
भागवत ने रविवार को नागपुर में आयोजित विजया दशमी समारोह को संबोधित करते हुए कहा, सबसे पहले सुनिश्चित करें कि मतदाता सूची में नाम हो। उसके बाद चुनाव लड़ रहे राजनीतिक दलों की नीतियों का बारीकी से मूल्यांकन करें और मतदान करने से पहले उम्मीदवारों के चरित्र का भी मूल्यांकन करें।
संघ प्रमुख ने उच्चतम न्यायालय की एक हालिया व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा, चूंकि शीर्ष अदालत ने वोटिंग मशीनों में खारिज करने का विकल्प दिया है इसलिए मतदाताओं को सचेत रहना चाहिए क्योंकि ऐसा अवसर पांच साल में एक बार आता है। भागवत ने कहा कि संघ राजनीति नहीं करता और राजनीति उसकी गतिविधियों में बाधक है। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सदस्य और पद्मभूषण पुरस्कार विजेता डॉ लोकेश सिंह थे।
भागवत ने कहा, अच्छे उम्मीदवारों का चयन करने की हमारी जिम्मेदारी यहीं नहीं समाप्त हो जाती बल्कि हमें उनके चुनाव के बाद अगले पांच साल तक उनके कामकाज पर नजर रखनी है। हमारा मतदान विशुद्ध रूप से मुद्दों पर और राष्ट्रहित में काम कर सकने वाले दलों पर आधारित होना और ईमानदार उम्मीदवारों को चुना जाना चाहिए।
