महोदय, विनम्र निवेदन है कि हम मध्यप्रदेश के समस्त विकासखण्डो आर.सी.एच./एन.आर.एच.एम. योजनांतर्गत पदस्थ जिला/ब्लाक डाटा एन्ट्री आपरेटर श्रीमान को अवगत कराना चाहते है कि, योजना के प्रारम्भ से ही (वर्ष 2006-07) कम वेतन दिया जाता रहा है, पहले से हमको हमारे कार्य के अनुरूप कम वेतन दिया जाता रहा है, जबकि शासन के अन्य विभागो में या भारत सरकार द्वारा संचालित अन्य परियोजनाओ में डाटा एन्ट्री आपरेटर को सम्मानजनक मानदेय दिया जा रहा है।
जैसे राज्य शिक्षा केन्द्र (सर्व शिक्षा अभियान), पंचायत विभाग में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, आदि योजनाओ में डाटा एन्ट्री आपरेटर को समान कार्य समान वेतन दिया जा रहा है, (अवलोकन हेतु आदेश की छायाप्रति संलग्न है) ।
महोदय हम ब्लाक डाटा एन्ट्री आपरेटर जिला/ब्लाक में पदस्थ होकर सुबह से लेकर रात तक कम्प्यूटर पर कार्य करते है, तथा अन्य सभी लिपिकीय कार्य भी संपादित करते है वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशो पर हर समय रात/दिन उपस्थित रहते है, तथा समय-समय पर जारी निर्देषो का अक्षरषः पालन करते है।
उपरोक्त संदर्भित आदेषानुसार ज्ञात हुआ हैं कि हमारे वेतन में बढ़ोतरी न करते हुए वर्तमान वेतन पर ही 14 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की जा रही है, जबकि अन्य पदो जैसे जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, जिला कम्प्यूनिटी मोबीलाईजर, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, विकास खण्ड लेखा प्रबंधक इत्यादि के वेतन में असमान बढ़ोत्तरी कर 14 प्रतिशत सी.पी.आई. दिया जा रहा है, अपितु उक्त सभी पदो पर 30 से 113 प्रतिशत तक वेतन बढा दिया गया है विकासखण्ड डाटा एन्ट्री आॅपरेटर का मूल वेतन नही बढाया केवल 14 प्रतिशत सी.पी.आई दिया गया है, जो कि हमारे साथ तथा हमारे परिवार के साथ अन्याय है । (संलग्नः-पत्र)
महोदय हम ‘‘रूट लेवल‘‘ के कर्मचारी है एवं महत्वपूर्ण कार्य सम्पादित करते है। यदि जड़े मजबूत नहीं होगी तो तंत्र का विकास कैसे होगा ? आपसे सिर्फ निवेदन कर सकते है कि, हमारे साथ न्याय करे और अन्य विभागो में कार्यरत डाटा एन्ट्री आपरेटर के समान वेतन देने का कष्ट करे, जिससे की हमको भी हमारा हक मिले और हम भी हमारे परिवार का अच्छे से पालन पोषण कर सके ।
संलग्नः- उपरोक्तानुसार राज्य शासन के आदेष की छायाप्रतियां।
1. एन.आर.एम.एच.. मध्यप्रदेश का पत्र क्रमांक/एन.आर.एच.एम./12741 भोपाल दिनांक 31/03/2011 (संविदा मानदेय में बढ़ोतरी के संबंध में)
2. एन.आर.एम.एच.. मध्यप्रदेश का पत्र क्रमांक/एन.आर.एच.एम./एचआर/2013/17 भोपाल दिनांक 13/02/2013 (संविदा मानदेय में बढ़ोतरी के संबंध में)
3. एन.आर.एम.एच.. मध्यप्रदेश का पत्र क्रमांक/एचआर/आर.सी.एच./एन.आर.एच.एम./2013/9692 भोपाल दिनांक 16/07/2013 (एच.आर. पाॅलिसी)
4. एन.आर.एम.एच.. मध्यप्रदेश का पत्र क्रमांक/एचआर/आर.सी.एच./एन.आर.एच.एम./2013/9888 भोपाल दिनांक 18/07/2013 (14 प्रतिशत मानदेय वृद्धि एच.आर. पाॅलीसी उपरांत विषयक )
5. म0प्र0 राज्य रोजगार गारंटी परिषद, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल का पत्र क्रमांक/4721/एनआरईजीएस-म.प्र./स्था./एनआर-2/09 भोपाल दिनांक 15/06/2009 (संविदा पारिश्रमिक/मानदेय के संबंध में)
6. म0प्र0 राज्य रोजगार गारंटी परिषद, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल का पत्र क्रमांक/7667/एनआरईजीएस-म.प्र./स्था./एनआर-2/13 भोपाल दिनांक 25/09/2013 (संविदा पारिश्रमिक/मानदेय के संबंध में)
समस्त संविदा डाटा इन्ट्री आपरेटर
जिला/ब्लाक स्तरीय
आर.सी.एच./एन.आर.एच.एम.
मध्यप्रदेष