खंडवा जेल से सिमी आतंकी फरार

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जेल में बंद सिमी के 7 आतंकी आधी रात के बाद जेल तोड़कर भाग गए! इस में से छः आतंकी सिमी की विभिन्न अपराधों और खंडवा में एटीएस जवान सीताराम यादव सहित तीन लोगों की हत्या के मामले में आरोपी थे।

यह सभी आरोपी जेल परिसर के सबसे आखिरी में बनी बाथरूम की दीवार की तोड़कर जेल परिसर की दीवार फांदकर फरार हुए ! भागते समय इन लोगों ने सिविल पुलिस के दो पुलिस जवानो को घायल किया और उनकी सर्विस रायफल लेकर फरार हो गए है| प्रशासन द्वारा इन भागे गए आरोपियों की सुचना देने वाले को एक लाख रूपये का इनाम देने की घोषणा की है।

प्राप्त जानकारी अनुसार फरार हुए आतंकी प्रतिबंधित संगठन "सिमी" [स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ़ इंडिया] के कार्यकर्ता है जो अलग अलग मामलो में खंडवा जिला जेल में बंद थे | जानकारी अनुसार खंडवा में हुए बहुचर्चित ATS आरक्षक सीताराम हत्याकांड के आरोपी भी इनमे शामिल है | दूसरी तरफ एक आतंकी आबीद मिर्ज़ा के पकडे जाने की खबर भी मिल रही है, आबीद मिर्ज़ा चिकित्सकों से फिरोती मांगने के मामले में बंद था|

फरार सात आतंकियों में से छः एटीएस के जवान सीताराम यादव सहित तीन लोगों की हत्या के मामले में दोषी हैं उसमे से अबुफैज़ल मुंबई एजाजुद्दीन नरसिंगपुर, जाकिर बदरुद्दीन, अमजद पिता रमजान, गुड्डू उर्फ़ महबूब, असलम पिता अय्यूब खंडवा के हैं इसके अलावा आबिद मिर्ज़ा खंडवा में डॉक्टरों से फिरौती मांगने के मामले में दोषी है'' के नाम सामने आ रहे हैं ! आतंकियों के भागे जाने के बाद मध्य प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

खंडवा के संघ कार्यकर्ताओं पर भी सिमी ने साधा था निशाना

पुलिस पूरे जिले में दबिश दे रही है और मध्य प्रदेश के सभी जिलों के थानों को अलर्ट घोषित कर दिया गया है ! इस मामले में खबर लगने के बाद AGD को होम मिनिस्टर ने और DG जेल, PS जेल को जेल मिनिस्टर द्वारा खंडवा रवाना किया गया है !


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!