पुष्पराजगढ में भूराजस्व वसूली में गड़बड़ी

राजस्व के खसरा, बीवन तथा नक्शा के नायब तहसीलदार श्री रामेश कोल के द्वारा खसरा के प्रत्येक नम्बरों का 10 रू के हिसाब से भू राजस्व का चलान जमा करवाते हैं। जबकि अगस्त माह के पहले खसरा पूरे (एक पेज का 10 रू पेज के हिसाब से भू राजस्व का चलान पहले जमा करवाते थे)
श्रीमान रमेश कोल नायब तहसीलदार के द्वारा प्रबन्धक महोदय लोक सेवा केन्द्र पुष्पराजगढ को बुलाकर बताया कि प्रत्येक हितग्राही से खसरा 10 रू नम्बर के हिसाब से चलान जमा करवाना जैसे कि किसी गरीब का 10 नम्बर है तो उसे 100 रू का भू राजस्व चलान जमा कराकर खसरा प्रदाय करने के लिए कहा है।

टीप-1- तहसीलदार महोदय के द्वारा खसरा, बीवन, नक्षा निकलवाने के लिए लोक सेवा केन्द्र पुष्पराजगढ से कागज मागतें हैं अगर कागज दोगे तो निकालेंगे नही ना निकालेंगें। खसरा, नक्षा, बीवन निकाल कर देगें। जबकि अन्य लोक सेवा केन्द्र में कागज लेने तथा भूराजस्व का अधिकतम चलान लेने का कोइ्र्र प्रावधान नहीं है।

2-  तहसीलदार के द्वारा वृत्त दमेहडी, वृत्त गिरारी वृत्त भेजरी वृत्त खमरौध से लेाक सेवा केन्द्र पुष्पराजगढ से भरे हुए फार्म को भेजने वा लेजाने के लिए प्यून भेजते थे तथा स्वयं आके लेजाते थे परन्तू अब 4 माह हो गया ना कि तहसील दार कार्यालय से कोई भी तहसीलदार अपने -अपने सर्किलों किसी भी प्रकार भरे हुए फार्मो को नहीं ले जाते ना ही निराकरण करके प्रेषित करते लोक सेवा से किसी भी प्रकार से फार्मो का निराकरण नहीं देते है।।

3-श्री मान् नायब तहसील दार रामेष कोल के द्वारा लोक सेवा केन्द्र पुष्पराजगढ से भरे हुए फार्म लाने ले जाने के लिए कह रहा था कि शासन के द्वारा लोक सेवा केन्द्र से लाने ले जाने के लिए कर्मचारी भर्ती नहीं किया है तो हम किसी को ना भेजें गें शासन के द्वारा भर्र्ती करेगा या लाने लेजाने के लिए लिखित में आदेष दिलायेगा तो वहां से लाने ले जाने के लिए नियुक्ति करेगा वह कर्मचारी लाने ले जाने का काम करेगें।

4- तहसील कार्यालय के फार्मो को भर कर जावक बनाकर लोक सेवा वाले रख देते हैं तथा उन्हें कई बार सूचना भी प्रदान किये हैं तो तहसीलदारों के द्वारा ध्यान भी नहीं दिया जा रहा है ।  जैसे की प्राप्त फार्म -बी0पी0एल 0द्वितीय प्रति ,बी0पी0एल प्रथम प्रति ,सीमाकंन वा नामान्त्रण के फार्म वा द्वितीय प्रति पटटे के फार्म वा अन्य फार्म कार्यालय से सम्बन्धित प्राप्त हुए अन्हें नहीं ले जाया जा रहा है जो कि समय सीमा से बाहर हैं हितग्राही परेषान है। वा विवष हो कर लोक सेवा के चक्कर लगाते हैं लेाक सेवा के कर्मचारी खुद तहसीलदारों से परेषान हैं तथा गरीब हितग्राही का समय सीमा से निराकरण नहीं कर पा रहे हैं चॅूकि पहले जैसे तहसीलदारेां की कोई लोक सेवा के प्रति रूचि नहीं है।

5- जबकि लोक सेवा गारण्टी की सुरूआत हुआ था तो सभी तहसीलदारों के द्वारा समय सीमा में निराकरण करके प्रेषित करते थें अब तहसीलदारों की कोई रूचि नहीं उनका रूचि कम्प्यूटर भेजों ,प्रिन्टर बनवाओ तथा कागज दो तो कार्य करके भेजेगे कहते है। अन्य निराकरण के मामले पर ध्यान नहीं देते हैं।

6- जबकि अन्य कार्यालय में जैसे महिला बाल विकास पुष्पराजगढ ,स्वास्थ्य विभाग पुष्पराजगढ ,बिजली विभाग पुष्पराजगढ व कृषिविभाग पुष्पराजगढ के द्वारा सही समय में फार्म ले जाते है। तथा उचित समय पर निराकरण कर प्रबन्धक महोदय को प्रेषित करते हैं।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!