भोपाल। आयकर विभाग हाल ही में भाजपा द्वारा आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ के खर्चो की जांच करेगा। आयकर महानिदेशक अमरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि भाजपा को इस आयोजन का खर्चा आयकर रिटर्न में दिखाना होगा।
इस रिटर्न की जांच के समय विभाग यह पड़ताल करेगा कि वास्तविक खर्चा रिटर्न में दर्शाया गया है या नहीं।
उन्होंने बताया कि चुनाव के समय विभाग के अधिकारी मप्र के सभी जिलों में तैनात रहेंगे। इसके साथ ही भोपाल, इंदौर, जबलपुर में एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने काम करना शुरू कर दिया है। इस यूनिट ने हाल ही में इंदौर से रायपुर ले जाए जा रहे 4 करोड़ 20 लाख के हीरे जड़ित सोने के आभूषण और 20 लाख रुपए नकद भी जब्त किए हैं।
तिवारी ने कहा कि तीन अलग-अलग कार्रवाइयों में जब्त इस सामग्री की जांच जारी है, हालांकि उन्होंने साफ किया कि इन मामलों का किसी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं मिला है।