भोपाल। आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर हेल्प एज इंडिया के समन्वयक के खिलाफ हबीबगंज थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। आगामी विस चुनाव के लिए जारी आचार संहिता के उल्लंघन का राजधानी में यह पहला मामला है।
बुधवार को प्रशासन को सूचना मिली थी कि साईं बोर्ड स्थित जनता कॉलोनी ग्राउंड पर हेल्प एज इंडिया के कार्यक्रम में लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए आवेदन पत्र भरवाए जा रहे हैं। जांच में शिकायत सही पाई गई थी।
तो सरकारी अमले ने उनके बैनर हटा दिए और कार्यक्रम बंद करवा दिया। एसडीएम की ओर से इस संबंध में एक विस्तृत प्रतिवेदन हबीबगंज पुलिस को सौंपा गया था। इसके बाद हबीबगंज पुलिस ने संस्था के समन्वयक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।