रतलाम। शहर में आम जनता तो दूर अब पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है। बदमाश वरिष्ठ पत्रकार श्रेणिक बाफना के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देकर उनसे दो सोने की अंगुठी उड़ा ले गए। बदमाशों ने यह वारदात विजलेंस अधिकारी बनकर अंजाम दी।
जानकारी के अनुसार पत्रकार श्रेणिक बाफना गुरुवार सुबह डोगरें नगर स्थित अपने घर से पैदल सुभाष नगर की और आ रहे थे। रास्ते में एक युवक विजलेंस अधिकारी बनकर एक और युवक से पूछताछ कर रहा था, उसने श्री बाफना को भी रोका और उनका आईकार्ड भी देखा।
खुद को विजलेंस अधिकारी बताने वाले युवक ने श्री बाफना को शहर में हो रही वारदातों के बारे में कहते हुए उनके हाथ में पहन रखी दो अंगुठीयो को उतारकर पर्स में रखने के लिए कहा। बाफना ने ऐसा ही किया और आगे चल दिए।
बाद में कुछ देर तक अपने मित्र के यहां रुकते हुए काटजू नगर में कटिंग कराने चले गए। वहां जाकर जब श्री बाफना ने अपना पर्स चेक किया तो अंगुठी गायब थी। बाद में ओद्योगीक थाने पहुंचकर अपने साथ हुई ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस वारदातों को रोकने और आरोपियों को पकडऩे का कोई प्रयास कर रही है, एसा भी कहीं नजर नहीं आ रहा है। एसा लगता है कि पुलिस भी शायद बदमाशों के सम्मोहन में है।