अध्यापकों के लिए क्रमोन्नति के संशोधित आदेश जारी

भोपाल। अध्यापक संयुक्त मोर्चे के प्रदेश प्रमुख श्री मुरलीधर पाटीदार द्वारा 22/09/2013 को भोपाल में प्रस्तावित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन प्रदेश सरकार द्वारा क्रमोन्नत वेतनमान के आदेश शीघ्र जारी करने के आश्वासन के बाद वापस ले लिया था।

ज्ञात है कि 21/09/2013 को पांडुरना में अपनी जन आशीर्वाद यात्रा में मंच से मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने इसकी घोषणा की थी जिसका संयुक्त मोर्चे ने स्वागत किया था। जिसके परिणाम स्वरूप सरकार ने अध्यापक संवर्ग के क्रमोन्नति संवर्ग में संशोधन के आदेश जारी किये है। 

उक्त संबंध में मोर्चे की ओर से जानकारी देते हुए श्री मनोज मराठे ने भोपाल समाचार के माध्यम से प्रदेश भर के अध्यापक बंधुओं को आदेश के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस संशोधित आदेश के अंतर्गत सहायक अध्यापक संवर्ग को वर्तमान 1250 के स्थान पर 12 वर्ष के बाद देय संवर्ग 1650 व 24 वर्ष बाद 1900 रूपये संवर्ग वेतन होगा।

इसी तरह अध्यापक संवर्ग को वर्तमान में 1650 के स्थान पर 12 वर्ष बाद 1900 24 वर्ष बाद 2150 देय होगा। इसी तरह वरिष्ठ अध्यापक को वर्तमान में 1900  व 12 वर्ष 2150 व 24 वर्ष बाद 2400 देय होगा।

उक्त आदेश नगरीय स्थानीय निकायों के अंतर्गत अध्यापक संवर्ग के लिए दिनांक 1/4/13 से लागू नवीन वेतन संरचना में प्रथम क्रमोन्नत वेतनमान 12 वर्ष एवं द्वितीय वेतनमान 24 वर्ष पश्चात दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

इस संबंध में हमारे संगठन के वरिष्ठ साथी श्री एच एन नवराया ने एसएमएस के माध्यम से जानकारी दी । इसी तरह प्रदेश सरकार ने अध्यापक संवर्ग का महंगाई भत्ता 10 प्रतिशत देने के आदेश जारी किए। प्रदेश सरकार ने अध्यापक संवर्ग 1/7/13 से 10 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिये जाने के आदेश दिये है। सरकार द्वारा इस तरह शनै शनै अध्यापको का वेतन बढाया जा रहा है।

मनोज मराठे
संरक्षक अध्यापक मोर्चा
म.प्र. मो. 9826699484
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!