भोपाल। मप्र शासन ने प्रदेश में कार्यरत क्रमोन्नत अध्यापकों को पदोन्नत पद के ग्रेड पे का लाभ देने का आदेश जारी किया है।
राज्य अध्यापक संघ म.प्र. के जिला शाखा अध्यक्ष डी.के.सिंगौर ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जारी आदेश के अनुसार प्रथम क्रमोन्नति पद सहायक अध्यापक को 1650, अध्यापक को 1900 और वरिष्ठ अध्यापक को 2150रू. का ग्रेड पे मिलेगा।
यह लाभ 1 अप्रैल 2013 से देय होगा। उल्लेखनीय है कि यह लाभ मण्डला जिले में कार्यरत सहायक अध्यापक एवं अध्यापक को पूर्व से मिल रहा है वरिष्ठ अध्यापक इस लाभ से वंचित थे।