भोपाल। भले ही मध्यप्रदेश प्रदेश कांग्रेस एकजुट होने का दावा कर रही हो लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के गृह जिले में गुटबाजी की झलक साफ देखने को मिल रही है।
30 सितंबर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि लेकिन झाबुआ जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया।
क्योंकि भूरिया के घर में सीनियर सिंधिया को तवज्जो देना, मतबल सीधे कांतिलाल से पंगा लेना। जब मसले को लेकर भूरिया से सवाल किया गया तो भूरिया मीडिया पर भड़क गए। भूरिया का कहना था कि जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हरदा में श्रद्धाजंलि दे चुका है तो कहीं और कार्यक्रम आयोजित करने की जरूरत नहीं। उन्होंने मीडिया से यहां तक कह दिया कि क्या अपनी पत्नी से भी कार्यक्रम करवाओगे।