क्या राहुल बाबा के भाषण उत्तेजक नहीं है ?

राकेश दुबे@प्रतिदिन। राहुल बाबा आज मध्यप्रदेश में बोल रहे थे, परन्तु उसकी धमक दिल्ली में सुनाई दे रही है | दिल्ली में इस भाषण का अर्थ कुछ और लगाया जा रहा है | सिर्फ राजनीतिक ही नहीं, दिल्ली का प्रशासनिक क्षेत्र भी इस भाषण को ठीक न मानकर आलोचना कर रहा है |

राहुल बाबा आज मध्यप्रदेश में राहतगढ़ और इंदौर में राहुल बाबा ने कहा की मुजफ्फरनगर में दंगे के बाद वहाँ के अल्पसंख्यक युवकों से पाकिस्तान के लोग मिले थे | अगर राहुल बाबा सच कह रहे है, तो केंद्र और उत्तरप्रदेश सरकार क्या सो रही थीं ? क्या  होगा अगर देश के हर अंदरूनी मामले में पाकिस्तान अपनी नाक घुसेडेगा | परिणाम सोच कर ही बुद्धि चकरा जाती है |

इससे ज्यादा तरस उन लोगों की बुद्धि पर आता है जो राहुल बाबा को ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर बोलने की सलाह दे रहे हैं | अपनी हत्या की आशंका,हत्यारों की जानकारी  और मुजफ्फरनगर जैसे मसलों पर गम्भीर जानकारी और उसका सार्वजनिक चुनावी सभा में प्रकटीकरण क्या किसी अपराध से कम नहीं है |  चुनावी आचार संहिता इससे छोटे  मामलों में नोटिस जारी कर देती है | ख़ैर दोनों विषय गम्भीर है राहुल बाबा को स्वत: इन मामलों में गृह मंत्रालय को पत्र लिखना चाहिए और सरकार को फौरन जाँच करना चाहिए |





  • लेखक श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।
  • संपर्क  9425022703
  • rakeshdubeyrsa@gmail.com
  • भोपाल समाचार से जुड़िए
    कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
    टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
    व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
    X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
    फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
    समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
    जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

    #buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

    Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
    Ok, Go it!