सावधान! बाजार में ब्रांडेड का टेग लगाकर बेचे जा रहे हैं घटिया कपड़े

भोपाल। त्योहारी सीजन पर न्यू मार्केट में नामी कंपनियों के ब्रांडेड कपडे खरीदने वालों को सावधान हो जाना चाहिए। बड़ी कंपनियों के टैग और पैकिंग की आड़ में घटिया शर्ट, टी-शर्ट या ट्राउजर बेचे जा रहे हैं।

यह खुलासा सोमवार को नाप तौल विभाग की छापामारी में हुआ। नाप तौल की टीम ने सोमवार को औचक जांच की। टीम के सामने आया कि डिब्बे या पन्नी में पैक रखे कपड़े पर न तो कीमत लिखी थी और न ही अन्य डिस्क्रिप्शन, बल्कि दुकानदार मनमाने रेट बता रहे थे। यहां 400 से 500 रुपए की शर्ट भी 800 से 1000 रुपए तक में बेची जा रही थी। ठीक यही माजरा साड़ियों की दुकानों मिला। आधा दर्जन दुकानों के खिलाफ प्रकरण बनाए।

सलाह : नापतौल निरीक्षक राजेश पिल्लई के अनुसार जिस पैक्ड आईटम पर निर्माता का नाम-पता, वस्तु का उपयोग, विक्रय मूल्य, निर्माण की तिथि व डायमेंशन न लिखा हो, उसे न खरीदें।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !