ग्वालियर। पड़ाव स्थित क्षेत्र में बिजली कम्पनी में पदस्थ असिस्टेंड इंजीनियर अभिजीत श्रीवास्तव ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करली। वो वेतन ना मिलने से परेशान था।
मूलतः बनारस के रहने वाले अभिजीत की इन दिनों सिटी सेंटर में पोस्टिंग थी, आत्महत्या का कारण वेतन ना मिलने से उपजा पारिवारिक कलेश बताया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो इन दिनों वेतन न मिलने से तंगहाली के कारण अभिजीत परेशान था। परिवार में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा था और इसी के चलते अंतत: वो फांसी पर झूल गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पास्टमार्टम के लिये भेज दिया।