गरम कपड़ों के थोक व्यापार पर आयोग की नजर

ग्वालियर। चुनाव आयोग के निर्देश पर गरम कपड़ों के थोक व्यापारी और मध्यम वर्गीय व्यापारियों पर पैनी नजर गोपनीय तरीकी से रखी जा रही है, चुनाव आयोग के पास ऐसी सूचनाऐं पहुंची है कि सर्दियों में होने वाले विधानसभा चुनाव में राजनैतिक दलों के प्रत्याशी स्वेटर, जर्सी, मफलर, कोट, जैकिट तथा महिलाओं के लिये साडि़यां आदि बांटी जा सकती है।
आयोग के निर्देश को शहर के थोक हलके व मीडियम कारोबारियों पर नजर रखना शुरू करदी है। शराब पर पहले ही आयोग गाइड लाइन जारी कर चुका है, इस बार चुनाव आयोग ऐसा कोई मौका नहीं देना चाहता जिससे प्रत्याशी कोई प्रलोभन देकर मतदाताओं को लुभा सकें।

चुनाव आयोग की नजर में ये कारोबार भी

चुनाव में प्रत्याशियों को लुभाने के लिये महिलाओं को साडि़यां एवं मोटर साइकिल, मोबाइल, घडि़यां एवं मोबाइल रीचार्ज हजारों रूपये के प्रत्याशियों द्वारा करवाये जाते हैं, पिछले चुनाव में मोबाइल रीचार्ज लाखों रूपये के कराये गये थे। चुनाव आयोग जहां शराब एवं गर्म कपड़ों तथा अन्य वस्तुओं के वितरण पर ध्यान देने की बात कह रहा है। वहीं मोबाइल रीचार्ज, साडि़यां आदि बांटने पर भी प्रतिबंध लगाये, तभी निष्पक्ष चुनाव संभव है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !