ग्वालियर। मुरैना जिले की बानमौर नगर पंचायत में वर्ष 2001 में 11 लाख रूपये के खरीद घोटाले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के विशेष न्यायाधीश ए.के. वर्मा की अदालत में नपा अध्यक्ष कमलसिंह राजे तत्कालीन सी.एम.ओ. हरीशंकर शर्मा, सवइंजीनियर ललित गुप्ता, प्रीतम मांझी क्लर्क, अभय मानके स्टोर कीपर, आनंद शरण गौड़ उपयंत्री, नरेन्द्र प्रसाद शर्मा आडीटर ए.जी. आफिस को जेल भेज दिया।
कर्मचारी जितेन्द्र जैन की जमानत हो गई जबकि तीन आरोपी अतुल गुप्ता ठेकेदार, शैलेन्द्र भदौरिया ठेकेदार, विनोद धाकरे कर्मचारी के फरार रहने से उनके गिरफ्तारी वारंट जारी किये गये हैं। ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने वर्ष 2007 में हुई शिकायत के बाद मुरैना अदालत में चालान पेश किया था।