ग्वालियर। दतिया के सहायक स्टेशन मास्टर रमेशचन्द्र दांगी की ड्यूटी के दौरान मारपीट करने के मामले में जीआरपी पुलिस ने सेंवढ़ा के पूर्व भाजपा विधायक रामदयाल प्रभाकर को तीन साथियों सहित प्लेटफार्म पर घूमते हुए गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया।
डीएसपी जीआरपी शिवप्रताप सिंह सिकरवार ने बताया कि 30 सितम्बर 2012 को दतिया रेलवे स्टेशन पर शराब पीकर टिकट में गड़बड़ी बताकर ड्यूटी पर तैनात सहायक स्टेशन मास्टर रमेश दांगी से मारपीट कर दी। उक्त मामला पेंडिंग होने पुलिस को इनकी तलाश थी।
डाकू फक्कड़ बाबा को सात साल की जेल
ग्वालियर। विशेष न्यायालय डकैती के न्यायाधीश ओ.पी. सुनरया ने अपहरण के एक मामले में आरोपी राम आसरे उर्फ फक्कड़ बाबा को सात साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई। वर्ष 1983 में रौन थाना क्षेत्र के ग्राम विसवारी में पप्पू पुत्र नारायणदास का अपहरण डकैत रामआसरे उर्फ फक्कड़ बाबा पुत्र बड़ेलाल अहीर थाना सिकन्दरा जिला कानपुर की गैंग द्वारा फिरौती के लिये किया गया और फिरौती की रकम लेकर छोड़ा। पुलिस ने मामला दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया था। गौरतलब है कि उक्त डकैत को पूर्व में एक प्रकरण में फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है।