नई दिल्ली/भोपाल। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणाओं और शिलान्यासों की असलियत उजागर करने की रणनीति बनाई है। इसके तहत अधूरे कार्यों और घोषणाओं पर अमल न होने की वीडियो क्लीपिंग तथा पोस्टर-बैनर तैयार किए जा रहे हैं। इन्हें गांव-गांव तक प्रचारित किया जाएगा।
इस रणनीति का खाका कांग्रेस की पब्लिसिटी, प्रकाशन और मीडिया कमेटी के चेयरमैन दिग्विजय सिंह के मार्गदर्शन में तैयार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार की मीडिया कमेटी की बैठक में इसके मसौदे पर संशोधन और सुधार के साथ अंतिम रूप दिया जाएगा। कांग्रेस ने उज्जैन सांसद प्रेमचंद गुड्डू को चुनाव के लिए पब्लिसिटी प्रकाशक और मीडिया कमेटी का जिम्मा सौंपा है।