भोपाल। मध्यप्रदेश के खरगौन में एक आदिवासी युवती से सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। खरगौन जिले में बुधवार शाम 18 वर्षीय आदिवासी युवती से गांव के ही चार युवकों द्वारा कथित रूप से सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है।
भीकनगांव थाना प्रभारी ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में भीम सांई (25) नामक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि पीड़ित युवती भीम सांई को पहचानती थी। भीम सांई की मां अनारबाई झाड़-फूंक का काम करती थी।
श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित लड़की को आरोपी मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले गये और कहा कि भीम सांई उसे बुला रहा है। गांव के बाहर ले जाकर उससे कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया। आरोपियों में एक अनुसूचित जनजाति और तीन अनुसूचित जाति के युवक हैं। उन्होंने कहा कि लड़की का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।