आदरणीय एडीटर महोदय, सादर नमस्कार। मेरे द्वारा आपको पूर्व में भेजी गई न्यूज को आपने प्रकाशित किया इसके लिए आपको धन्यवाद। आगे में आपके माध्यम से पुनः यह बताना चाहता हॅू कि मेरे कई वरिष्ठ अध्यापक साथियो और लेखा संबधी लोगो से चर्चा करने के बाद यह निष्कर्ष निकला है कि अध्यापको को मिलने वाली अंतरित राहत की सेवा अवधि की गणना मे पदोन्नति प्राप्त अध्यापक जो वरिष्ठ अध्यापक बन गये हैं उनको कोई नुकसान नही हो रहा है।
इस संबध में आदेश में कोई विसंगति नही है। दिनांक 04/09/2013 को जारी आदेश क्र. एफ.-4-113/2013/18-1 में सेवा अवधि की गणना निम्नानुसार की जानी है।
(ब)सेवा अवधि की गणना-
(1) स्थानीय निकाय के अध्यापको की अध्यापक संवर्ग में नियुक्ति दिनांक 1.4.2013 या उसके पष्चात् अध्यापक संवर्ग में नियुक्ति के दिनांक से सेवा अवधि की गणना की जाएगी।( पृष्ठ क्र. 1 से)
समस्त अध्यापक साथियो सेवा अवधि की गणना नियुक्ति दिनांक से की जाना है पदोन्नति दिनांक से नही की जाना है इस वात का आप सभी लोग ध्यान रखे। अतः जिन अध्यापक साथियो का जिनका प्रमोषन हुआ है उनकी सेवा अवधि की गणना उनके नियुक्ति दिनांक से की जायेगी इसका अर्थ यह है कि जो अध्यापक 1.4.2013 को या उसके पश्चात जिस संवर्ग में नियुक्त हुआ है उसे उस संवर्ग की अंतरित राहत दी जावेगी न कि पदोन्नति दिनांक से प्राप्त पद की।
इस प्रकार जिन अध्यापको का वरिष्ठ अध्यापक पद पर प्रमोषन हो गया है उन्हे अध्यापक संवर्ग की अंतरित राहत (6 से 8 वर्ष 2600रू) दी जायेगी न की वरिष्ठ अध्यापक पद (प्रांरभिक नियुक्ति से 2 वर्ष 1350रू)की ।इसी प्रकार जिन स.अध्यापक का अध्यापक पद पर प्रमोषन(पदौन्नति) हो गई है उन्हे भी स.अध्यापक की सेवा अवधि की गणना(6से 8 वर्ष 1000रू) अनुसार अंतरित राहत दी जायेगी न की पदौन्नति दिनांक से (प्रांरभिक नियुक्ति से 2 वर्ष 2050रू)।
हो यह रहा है कि सभी लोग उस आदेष की अंतरित राहत की पा़त्रता वाली सारणी देखकर निष्कर्ष निकाल रहे है और जो अध्यापक का प्रमोषन वरिष्ठ अध्यापक पद पर हो गया है उन्हे 1350रू अंतरित राहत दे रहे है जो गलत है।अतः मेरा सभी अध्यापक साथियो से निवेदन है कि जिनका प्रमोषन हो गया है वह उक्तानुसार अपनी अंतरित राहत राषि की गणना करावे।
अंतरित राषि का समायोजन प्रथमतः संवर्ग वेतन में किया जाकर कंडिका 2(द)(प)में उल्लेख्ति अनुसार संवर्ग वेतन निधारित किया जाएगा एवं शेष राषि वेतन बैंड वेतन में सम्मिलित की जायेगी।
आपका शुभचितंक
राकेश कुमार चौबे
9993871415