इस बार गरबा में कॉस्टयूम्स के साथ साथ थ्रीडी टैटू का क्रेज

भोपाल। नवरात्रि फेस्टिवल में कॉस्टयूम्स के साथ इस बार टैटू को लेकर भी यूथ एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। डांडिया के लिए रोज नई डिजाइन का थ्रीडी टैटू डिजाइन प्लान कर रहे हैं। वे हेयर स्टाइल, गरबा ड्रेस और गरबा पार्टनर की पसंद के टैटू बनवा रहे हैं।

साल 2013 के गरबे में रंग जमाने के लिए कलरफुल ड्रेस के साथ थ्री डायमेंशन टैटू बनवाने में युवा पीछे नहीं हैं। पिछली बार युवाओं ने सिर्फ ड्रेस और एक्सेसरीज पर फोकस किया था, इस बार वे इन दोनों के साथ थ्रीडी टैटूज भी बनवा रहे हैं। उभरे हुए कलर्स के साथ ब्राइट कलर के टैटू और उनमें डिजाइन को स्टाइल आइकन माना जा रहा है। इन टैटू की खास बात है कि ये वन वॉश भी हैं। वहीं, टैटू मेकर इन्हें कैमिकली तैयार करके वन वीक से फोर वीक के टैटू भी बना रहे हैं।
 

लाइव और क्रिएटिव थ्रीडी टैटू

टैटू आर्टिस्ट स्वप्निल ने बताया कि थ्रीडी टैटू में कलर का अंतर है। पहले ब्लैक और रेड इंक से टैटू बनते थे लेकिन अब टैटू में ग्रीन, ब्लू, रैड, यैलो के साथ थ्रीडी लुक दिया जा रहा है। गरबा पार्टिसिपेंट विभा ने बाजू पर इंपॉर्टेड इंक, ब्लड लाइन कलर के साथ लाइव और शाइनिंग टैटू बनवाया है। वे कहती हैं, थ्रीडी टैटू में टैटू की शेड्स के साथ लेयर और शार्पनेस दिखती है।
 

डांडिया कपल का क्रेज

थ्रीडी टेम्परेरी टैटू में गरबा करता हुआ ‘डांडिया कपल’ और गरबे के स्टेप्स के साथ पीकॉक स्टाइल यूथ ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वहीं, ज्वैलरी के साथ डिवोशनल और रिलीजियस टैटू की खास डिमांड है। साथ ही गरबे की रंगोली, घाघरा-चोली की डिजाइन, डांडिया स्टिक, कलश, गणोश-दुर्गा की फोटो, तितली, ड्रैगन, चाइनीज सिंबल फेवरेट हैं। वहीं, परमानेंट में मूर एंकर, रिलीजियस, चाइनीज लैंग्वेज सिंबल, बटरफ्लाय, स्वास्तिक, ओम, जीजस क्राइस्ट मार्क पसंद किए जा रहे हैं। कुछ गरबा ग्रुप्स अपनी थीम के अनुसार टैटू बनवा रहे हैं। टैटू आर्टिस्ट स्वप्निल के अनुसार गरबा के पहले दिन के लिए ट्राइबल थीम की सबसे ज्यादा डिमांड आई है।

 

टेम्परेरी टैटू में करते हैं हर्बल कलर का उपयोग

टैटू मेकर हैरी के अनुसार टेम्परेरी टैटू नुकसान नहीं करते। सामान्य तौरपर ये वन वॉश होते हैं लेकिन इनको ग्लिटर्स और कलर से डेवलप करके एक हफ्ते से लेकर चार हफ्ते के लिए भी बनाया जाता है। टेम्परेरी टैटू के लिए हर्बल कलर और परमानेंट टैटू के लिए टैटू इंक का यूज हो रहा है। परमानेंट टैटू की जगह यूथ टेम्परेरी टैटू को कर ज्यादा प्रैक्टिकल हैं। इन्हें ऑकेजन के आधार पर बनवाया जा सकता है। इन्हें रिमूव करना भी आसान है। थ्रीडी टैटू के अलावा रात में चमकने वाले मैटलिक टैटू, फेस टैटू, कट पॉइंट, लाइनर पैटर्न के टैटू भी खास हैं।
 
बालों को डिफरंट लुक देने के लिए मल्टीकलर स्टिकफेस्टिवल में बालों को अलग लुक देने पर भी वर्कआउट किया जा रहा है। सिटी के एक हेयर स्टोर ऑनर सुनील कुमार बालों को हाइलाइट और कलरफुल बनाने के लिए रॉ अटैचमेंट विद ग्लिटर्स यूज कर रहे हैं। मल्टीकलर स्टिक को बालों के साथ लॉक कर दिया जाएगा, जो गरबे के समय लाइट के साथ अलग और अट्रैक्टिव लुक देंगे। सुनील के अनुसार ये बालों में आसानी से लॉक हो जाएंगी और इनसे बालों को कोई नुकसान भी नहीं होगा।

 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!