ग्राम निपानिया में ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान

आशीष खन्ना/शुजालपुर/8109210821। शुजालपुर अनुभाग के ग्राम निपानिया हिसामुद्विन जहां मूल भूत आवश्यकता का आभाव है। यहां रोड कि भारी समस्या है इस गांव को शहर से जोडने के लिए दो कच्चे रास्ते है और दोनो ही रोड कि घोषणा हो चुकी है लेकिन उन रोडों का काम अभी तक शुरू नही हुआ है।

इसमें से एक रोड निपानिया से सेमला जोड वाले रोड कि घोषणा 6 माह पूर्व ही हो चुकी है लेकिन काम शुरू नही हुआ है। इससे पूर्व भी ग्रामीणों ने जन सहयोग से इन मार्गो को कई बार अस्थाई तोर पर मुरम डाल कर चालू किया है किन्तु प्रशासन और नेताओं ने हर बार इन्हे सिर्फ आश्वास ही दिया है। 

नेता किसी भी पार्टी का हो इनके गावं में आता है बडी बडी बातें करता है और वोट लेकर चला जाता है इसकी जानकारी कई बार क्षैत्रिय विधायक बाबूलाल वर्मा को भी दी लेकिन पांच साल पूरे होने के बाद भी विधायक जी ने कोई ध्यान नही दिया।

ग्राम वासियों का विधायक बाबूलाल वर्मा से भारी आक्रोश है इस प्रकार जिला पंचायत अध्यक्ष लीलादेवी परमार जो कि हर बार गांव में जाकर अपनी चिकनी चुपडी बातों से मतदाताओं को बहलाने का काम किया है। ग्रामीणों ने इन्हे चुनाव के समय गांव में अन्दर नही घुसने कि चेतावनी दी है जब रोड मंजूर हो चुका है तो उस पर काम चालू होना चाहिए था लेकिन स्थानिय विधायक कि हिटलर शाही के कारण ग्रामीणो को परेशानी का सामना करना पड रहा है।

इससे ग्रामीणो में खासा आक्रोश है और इसी आक्रोश के चलते ग्रामीणों ने चुनाव के बहिष्कार कि घोषणा की है और मांग कि है कि रोड नही तो वोट नहीं। इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने एक आवेदन शुजालपुर एसडीएम हिन्दुसिंह चुडावत को भी दिया है। इस पर एस.डभ्.एम हिन्दुसिंह चुडावत ने भी आपकी मांग उपर तक पहुचाने की बात कहकर अपनी बात से पल्ला झाडते नजर आये।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!