मल्हारगढ़ में देवड़ा की, तो सीतामऊ में पाटीदार की हालत ख़राब...!

मंदसौर(उमेश नेक्स)। इस बार मंदसौर जिले की तीनो भाजपा कब्जे वाली सिटो की हालत दयनीय है खास कर मल्हारगढ़ से मंत्री जगदीश देवड़ा और सुवासरा क्षेत्र से राधेश्याम पाटीदार की...?

यहाँ जनता के बिच तो ठीक कार्यकर्ताओं में भी इनको ले कर खूब नाराजगी है लोगो का कहना है की साढ़े चार साल तक तो किसी को पूछा नही, क्षेत्र में किसी ने इन्हें देखा नही पिछले छः महीनो से क्षेत्र के खूब चक्कर लगा रहे है कार्यकर्ताओं को पटा रहे है खूब माल भी लुटा रहे है और ऐसा दिखा रहे है कि जैसे हमारे सच्चे हमदर्द तो यही है जब कि यह सच नही है...?

क्योंकि देवड़ा जी हो या पाटीदार दोनों ने क्षेत्र का ठीक से किया नही विकास, दोनों के राज में भ्रष्टाचार को बढावा मिला, भ्रष्टाचारियो ने क्षेत्र की जनता को खूब लुटा...?

मंत्री जगदीश देवड़ा का नाम तो उनके दये बायों ने ज्यादा ख़राब किया है देवड़ाजी नाम पर मंदसौर से ले कर भोपाल तक देवड़ाजी से ज्यादा देवड़ाजी के दो खास लोगो का भी खूब सिक्का चला...? क्षेत्र के विकास कार्यो में कमीशन हो या ट्रांसफर में दलाली इस दो शक्सो ने दोलत खूब कमा ली ऐसी बात क्षेत्र में खूब चली है...?

दलित वर्ग से कह कर चुनाव लड़ा क्षेत्र में उसी दलित वर्ग का आदमी खूब परेशान हुआ जनता कार्यकर्ता तो ठीक क्षेत्र का पत्रकार भी इनके राज में खूब दुखी हुआ है...! ऐसे में केसे लोग फिर से देवड़ाजी पर करेंगे विश्वास जब उन्ही के साथ विश्वासघात हुआ हो...?

ऐसा ही खुच हाल सुवासरा क्षेत्र के वर्तमान विधायक राधेश्याम पाटीदार का भी है इनके राज में भी भ्रष्टाचार तो ठीक भूमाफियाओ का भी खूब आतंक देखने को मिला है यहाँ भी जनता कार्यकर्ता सभी का शोषण हुआ है क्षेत्र का विकास कम इनका और इनके करीब वालो का ज्यादा विकास हुआ है...? एसा लोगो का कहना है और ऐसे में फिर से इन्हें मिलता है मोका तो जनता भी देंगी इन्हें धोके के जवाब में सिर्फ धोका...!


If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!