भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया और मीडिया, पब्लिकेशन पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष प्रेमचंद गुड्डू ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री, उनके चहेते मंत्री एवं अफसर हर दिन आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं।
भूरिया ने कहा कि उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय धार्मिक आयोजनों की आड़ में खुलेआम पैसा लुटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महू में निकाली गई चुनरी यात्रा में कैलाश विजयवर्गीय सहित कई अन्य मंत्री और भाजपा नेताओं ने अपने समथर्कों के साथ नोटों की गड्डियां लुटार्इं। गुड्डू ने कहा कि चुनाव आयोग को कैलाश के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करना चाहिए।