कांग्रेस की पहली लिस्ट 28 अक्टूबर को, 15 नामों की घोषणा पेंडिंग

भोपाल। विधानसभा चुनाव के लिए कांगे्रस की पहली सूची में 65 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होने की उम्मीद है। यह सूची 28 से 29 अक्टूबर के बीच जारी होगी। हालांकि पार्टी ने अब तक कुल 80 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का अंतिम रूप से चयन कर लिया है लेकिन शेष 15 के नामों की घोषणा दूसरी या तीसरी सूची में होगी।

पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक पहली सूची में जिन 65 उम्मीदवारों के नाम वे सभी मौजूदा विधायक नहीं हैं। मौजूदा विधायकों में से पांच विधायकों के टिकट रोके जा रहे हैं। इनमें भैंसदेही के विधायक सुखदेव पांसे भी शामिल हैं। सुखदेव की उम्मीदवारी पर पार्टी संभवत: सबसे आखिरी सूची में विचार करेगी। 

आपराधिक मामले में फंसे होने के कारण पार्टी उनकी उम्मीदवारी को लेकर कोई फैसला नहीं कर पा रही है। इसी तरह चार मौजूदा विधायक और पिछले चुनाव में एक हजार से कम वोटों से हारे प्रत्याशी अपनी सीट बदलने का आग्रह पार्टी से कर रहे हैं। पार्टी इन्हें इनकी मौजूदा सीटों से ही चुनाव मैदान में उतारना चाहती है लेकिन विधायकों ने इसमें असमर्थता व्यक्त की है।

इसलिए इनके टिकट पर भी फैसला आखिरी में होगा। 65 उम्मीदवारों की पहली सूची में 60 नाम मौजूदा विधायकों के होंगे और शेष पांच नाम पिछले चुनाव में एक हजार से कम वोट से हारने वाले उम्मीदवारों के होने की बात कही जा रही है। 

इधर बताया जा रहा है कि शनिवार को भी नई दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह की अनुपस्थिति में अनौपचारिक बैठक हुई है। कमेटी के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री और प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश ने कुछ सीटों के पैनलों पर चर्चा की है।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!