अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल में प्रोफेसर ग्रुप-ए पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इनके तहत कुल पदों की संख्या 141 है।
इनमें 27 पद प्रोफेसर, 32 पद एडीशनल प्रोफेसर, 32 पद एसोसिएट प्रोफेसर तथा 50 पद एसिस्टेंट प्रोफेसर के हैं। विभिन्न्ा श्रेणियों के ये पद रेगुलर बेसिस पर भरे जाने हैं।
इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जाएगा जिसके लिए आपको एम्स भोपाल की वेबसाइट www.jobs.aiimsbhopal.edu.in पर जाना होगा। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2013 है।
आवेदन की फीस सामान्य वर्ग के लिए 800 रुपये निर्धारित की गई है। जबकि आरक्षित वर्ग के आवेदकों को इसके लिए कोई फीस नहीं देनी होगी।
आयु एवं अनिवार्य योग्यता संबंधी जानकारी तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए वेबसाइट www.aiimsbhopal.edu.in, www.aiimsbhopal.nic.in तथा www.mohfw.nic.in पर लॉग ऑन करें।