भाजपा की पहली सूची में सिटिंग एमएलएम

भोपाल। भाजपा चुनाव समिति के पहले दौर में फाइनल हुई लिस्ट में सभी 85 नाम सिटिंग एमएलएम के हैं। फिलहाल उन सीटों पर कोई निर्णय नहीं हुआ है जहां पिछली दफा भाजपा चुनाव हार गई थी। भाजपा की ओर से सबसे पहले यही सूची जारी की जाएगी।

भाजपा में टिकिट के टंटों के चलते राजधानी में नित नए रंग दिखाई दे रहे हैं। कभी सुषमा स्वराज नाराज हो रहीं हैं तो कभी यशोधरा राजे सिंधिया नई शर्तें डाल रहीं हैं। उमा भारती की भी 15 प्रत्याशियों की लिस्ट प्रतीक्षा सूची में दर्ज है परंतु तमाम विवादों पर फिलहाल कोई फैसला नहीं हुआ है।

पार्टी सूत्र बता रहे हैं कि सोमवार को जिन 85 नामों पर सहमति बनी उनमें ज्यादातर निर्विवाद एवं एकतरफा जीत की संभावनाओं वाले सिटिंग एमएलएम ही हैं। इसके बाद उन सीटों की लिस्ट जारी होगी जहां बीजेपी पिछली दफा चुनाव हार गई थी और तमाम विवादित सीटों में फैसला अंत में लिया जाएगा। यह दीपावली के बाद भी हो सकता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !