विधानसभा चुनाव के साथ साथ लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहें: शिवराज सिंह

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज खरगौन के मेला ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान प्रदेश की जनता ने जो आशीर्वाद और दुलार दिया है उसे मैं हमेशा बनाए रखूंगा।

उन्होंने कहा कि पिछले एक दषक में प्रदेष की भाजपा सरकार ने विकास के जितने कार्य किए है वे कांग्रेस सरकार के पचास साल के विकास कार्यो से दस गुना ज्यादा है। उन्होंने कहा कि प्रदेष में पिछले एक दशक में 95 हजार कि.मी. सड़कें बनायी गयी तथा शहर और गांव में चैबीस घंटे बिजली की व्यवस्था की गयी है, जबकि पूर्व में सड़के जरजर हो गयी थी और पूरा प्रदेष अंधकार में डूबा था।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों की पीड़ा समझकर किसान हितैषी योजनाएं बनायी जिससे प्रदेश का किसान खुषहाल हुआ है। कांग्रेस ने किसानों का लगातार भावनात्मक और आर्थिक शोषण किया है। प्रदेष में खेती को घाटे का सौदा माना जाता था उसे प्रदेष सरकार ने लाभ धंधा बनाया है। आजादी के बाद कांग्रेस की सरकारों ने किसानों से 18 प्रतिषत ब्याज वसूला है। मध्यप्रदेष में सरकार ने किसानी की लागत कम करने के लिए पिछले साढे नौ वर्षों में ऐतिहासिक प्रयास किए है।

इन क्रांतिकारी कदमों से किसान को ऋणग्रस्तता से मुक्ति मिली है। किसानों को 0 प्रतिषत ब्याज पर कर्ज देने की व्यवस्था की है। बिजली बिल साल में दो बार प्रति 1200 हार्स पावंर और गरीबों के 30 जून तक के बिजली बिल माफ कर दिये जायेंगे। गेहंू के समर्थन मूल्य पर 150 रू. इतना ही बोनस धान और मक्का की फसल पर देने की व्यवस्था की है। प्राकृतिक आपदा के समय किसान को भरपूर मदद देने के लिए सामान्य पुस्तक परिपत्र में संषोधन किए गए है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अब गांव और शहरों में न ंतो कोई भूखा रहेगा और न किसी के सिर पर साया की कमी महसूस होगी।

जो जहां पर झोपड़ी बनाकर रह रहा है उसी भूखण्ड का नियमितिकरण करने की व्यवस्था की गयी है। षिवराजसिंह चैहान ने कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने पिछले साढे नौ वर्षों में परिश्रम और ईमानदारी से जनता की सेवा की है ंतो हम जनता के आषीर्वाद के हकदार है। प्रदेष की जनता आषीर्वाद देकर मिषन 2013 को सफल बनायेगी और प्रदेष में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनायेगी।

मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान ने कहा कि युवा स्वरोजगार योजना के माध्यम से बेरोजगार युवकों को 25 लाख रू. तक का ऋण उपलब्ध कराया है, जिससे वह स्वरोजगार होकर आगे बढ़ सके और प्रदेष की तरक्की में भागीदारी बन सके। युवाओं को रोजगार प्राप्त करने योग्य बनाने के लिए कौषल विकास मिषन आरंभ करके युवाओं को स्वावलंबी बनाने की दिषा में अभिनव पहल की है। प्रदेष में कोई भी गरीब बिना इलाज के नहीं रहेगा। जिसके लिए निःषुल्क उपचार एवं दवा वितरण का कार्य प्रदेष सरकार ने किया है। गरीबों को एक रुपये किलो गेहूं, दो रुपये किलो चावल और एक रुपये किलो आयोडाइज्ड नमक मिल रहा है। चैहान ने कहा कि किसानों से महंगा गेहूं खरीदकर केवल 1 रूपया किलो पर गेहूं उपलब्ध कराने वाला मध्यप्रदेश देश में अनूठा उदाहरण है। 

उन्होने कहा प्रदेष में महिलाओं के सषक्तीकरण के लिए जो कार्य हुए है उतने कार्य किसी भी राज्य में नही हुए। स्कूली षिक्षा को लेकर प्रदेष सरकार ने बच्चों को कक्षा पहली से 12 वीं तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक मिल रही है और बेटियों को स्कूल के लिये साईकिलें मिल रही हैं।

उन्होने कहा कि उच्च स्तर की पढ़ाई करने के लिये शिक्षा ऋण गारंटी अब सरकार दे रही है। प्रदेष सरकार ने बुजुर्गो के लिए तीर्थदर्षन योजना बनाकर उनका आर्षीर्वाद प्राप्त किया है। लोकतंत्र में जनता का पहला सेवक मुख्यमंत्री होता है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इस कथन को चरितार्थ किया है। उन्होने गुना की जनता से आव्हान करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अपना वोट रूपी आर्षीवाद देकर प्रदेष में तीसरी बार सरकार बनाकर प्रदेष को सषक्त और स्वर्णीम मध्यप्रदेष बनाये।उन्होंने कहा कि भाजपा अच्छी तरह समझती है कि प्रदेष और देष तभी खुषहाल होगा जब किसान के घर में समृद्धि दस्तक देगी। केन्द्र के कांग्रेसनीत यूपीए सरकार ने देष को महंगाई और भ्रष्टाचार का तोफा दिया है। महंगाई के दंष ने आम आदमी के मंुह से निवाला छीन लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसनीत यूपीए सरकार ने बार बार डीजल, पेट्रोल के मूल्यों में वृद्धि कर आम आदमी का सुकून छीन लिया है।

उन्होंने केन्द्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज कांग्रेसनीत यूपीए सरकार के पास महंगाई पर लगाम लगाने, भ्रष्टाचार रोकने के लिए न तो कोई दृष्टि है और न कोई कार्ययोजना। देष में राजनैतिक परिवर्तन की आहट सुनाई दे रही है। जनता की नजरें भारतीय जनता पार्टी पर टिकी हुई है। सषक्त विकल्प के रूप में भारतीय जनता पार्टी को अपने आप को एकजुटता के साथ प्रस्तुत करना है। 

षिवराजसिंह चैहान ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद कभी भी लोकसभा चुनाव हो सकते है, क्योंकि परिस्थितियां अस्थिरता पैदा कर रही है और देष की सुरक्षा के मामले में केन्द्र सरकार कटघरे में खडी हो रही है। हमें लोकसभा चुनाव के लिए भी तैयार रहना है। मध्यप्रदेष में विधानसभा चुनाव के परिणाम देष को और देष की राजनीति को नई दिषा देंगे और केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाने का रास्ता आसान बनायेंगे।

पूर्व में खरगौन के स्टेडियम ग्राउंड में बने हेलीपेड पर मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान की अगवानी के लिए 4 हजार से अधिक जनता उपस्थित थी। मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान का जनता ने पुष्पहारों से अभिवादन किया। क्षेत्रीय सांसद, विधायक एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री की अगवानी की। खरगौन नगर के प्रमुख मार्गो से मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान ने रोड शो में शामिल होकर मेला ग्राउंड तक पहंुचे जिसमें अपार जनसमूह उमड रहा था, जिसमें आदिवासी अंचलों से आए वनवासी बंधु शामिल थे।

इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद प्रभात झा, प्रदेष महामंत्री नंदकुमार सिंह चैहान, सांसद माखनसिंह सोलंकी, जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह डंडीर, विधायक बालकृष्ण पाटीदार, जगन्नाथ सोलंकी, राम सिंह, बाबूलाल महाजन, बाबूलाल रघुवंषी, गोविन्द मालू, परसराम चैहान सहित पार्टी पदाधिकारी, उपस्थित थे।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!