फिर हुआ उल्लंघन: सीएम हाउस में हुई बुधनी भाजपा की मीटिंग

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर मुख्यमंत्री निवास को चुनाव गतिविधियों का केन्द्र बनाने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से मांग की है कि वे सीएम हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे की कैसेट प्रतिदिन बुलाए। श्री सिंह ने बुधनी भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक मुख्यमंत्री निवास में करने पर शिवराज सिंह चौहान पर प्रकरण दर्ज कराने की मांग की है।

नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा में भीड़ जुटाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने सरकारी तंत्र का किस तरह शर्मनाक उपयोग किया इसकी कलई खुल गई है। आदर्ष आचार संहिता लगने के बाद मुख्यमंत्री ने सभी नियम कायदों को दरकिनार करते हुए मुख्यमंत्री निवास को अपनी चुनाव गतिविधियों का प्रमुख केन्द्र बना लिया है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 09 अक्टूबर को बुधनी के भाजपा कार्यकर्ताओं की मुख्यमंत्री निवास में बैठक हुई और वहीं उन्हें भोजन कराया गया। नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि आदर्ष चुनाव आचार संहिता को ताक में रखकर मुख्यमंत्री निरंतर पद और प्रभाव की गरिमा गिरा रहे है।

श्री सिंह ने कहा कि इसके पूर्व 05 अक्टूबर को पार्टी नेताओं के साथ बैठक हुई। 08 अक्टूबर को मुख्यमंत्री ने संविदा शिक्षक संघ के नेताओं को बुलाकर उनसे चर्चा की। श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव को प्रभावित करने के लिए निरंतर मुख्यमंत्री निवास अपने पद और प्रभाव का दुरूपयोग कर रहे है।

नेता प्रतिपक्ष ने राज्य चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मांग की है कि वे मुख्यमंत्री निवास पर लगे सीसीटीवी कैमरे की प्रतिदिन कैसेट बुलाए तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!