भोपाल। इधर नेताप्रतिपक्ष चुनाव के लिए सीएम हाउस के दुरुपयोग का मुद्दा पूरी ताकत से उठा रहे हैं और उधर पूरी की पूरी कांग्रेस ही सरकारी भवनों का दुरुपयोग करती मिल गई। दिल्ली में महाराष्ट्र सरकार के लिए बने सरकारी भवन में स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग हुई है।
भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य शैलेन्द्र शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के अन्य नेतागणों के साथ दिल्ली स्थित शासकीय भवन (महाराष्ट्र भवन) में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक करने पर आदर्ष आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने की बात कही है।
शैलेन्द्र शर्मा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर कांग्रेस नेताओं द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन किए जाने पर अविलंब प्रकरण दर्ज कर आवष्यक कार्यवाही करने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेष विधानसभा चुनाव 2013 हेतु आयोग द्वारा आदर्ष आचार संहिता लगाए जाने के बाद भी कांग्रेस के मध्यप्रदेष के नेता एवं केन्द्रीय मंत्रीगण कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद मधुसूदन मिस्त्री, मोहन प्रकाष, सांसद कांतिलाल भूरिया, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, विधायक अजय सिंह सहित अन्य नेतागण कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 8 अक्टूबर 2013 को कस्तूरबा गांधी मार्ग दिल्ली स्थित शासकीय महाराष्ट्र भवन में की है। उक्त कृत्य आदर्ष आचार संहिता का उल्लंघन है।