रायसेन। लोगों को लुभावने विज्ञापन दिखाकर ठगने का कारोबार इन दिनों शहर में कालोनाईजरों द्वारा किया जा रहा है। जिससे लोग अपनी मेहनत की कमाई को गवां रहे है। शहर में इन दिनों कालोनाईजरों द्वारा लोगों तमाम सुविधाए दिए जाने के दावे किए जाते है लेकिन इनके दावों पर घर खरीद ले तो वह अपनेआप को ठगा ही महसूस करता है।
शहर की सुविधाजनक कॉलोनी का दावा करने वाली भारतनगर कालोनी में समस्याओं का अ बार लगा है ! लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे है कई बार इस संबंध में कालोनाईजर से शिकायत की पर नतीजा सिफर रहा। कॉलोनी में सड़के ना होने से लोग कीचड़ से परेशान है। वहीं भारतनगर कॉलोनी की विद्युत व्यवस्था लकड़ी के डण्डों पर निर्भर है। जिससे कभी भी कॉलोनी में करंट फैल सकता है। और किसी बडे हादसे से इनकार भी नहीं किया जा सकता है।
बिजली कंपनी को हादसे का इंतजार:-
पिछले दिनों मु यालय पर हुई बारिश से कई स्थानों पर कीचड़ हो गई। वहीं भारतनगर कालोनी के रहवासी भी खासे परेशान हुए। कालोनाईजर एक्ट के अनुसार कॉलोनी निर्माता को सीमेंट अथवा लोहे के पोल जो निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप हो तथा आईएसओ द्वारा प्रमाणित हो,लगाकर विद्युत व्यवस्था दी जाना चाहिए। लेकिन भारतनगर कालोनी के मामले में सभी जि मेदारों की नजरे बंद है। शायद उन्हें किसी बड़े हादसे का इंतजार है।
लाखों के मकान पर रास्ता कीचड़ से सरावोर
भारतनगर कालोनी के संबंध में स्थानीय नगर पालिका तथा टीएनसीपी की अनुमति में संलग्न नक्शे का यदि अवलोकन किया जाए तो उसमें सी.सी रोड़,सड़क के दोनों ओर जाली का ढक्कन लगी नालियां तथा एक निश्चित दूरी के बाद नालियों की सफाई हेतु मेन होल की व्यवस्था किया जाना अनिवार्य होता है तथा स्थानीय स्तर पर अनुमतिकर्ता अधिकारी एवं कालोनाईजर हेतु लायसेंस प्रदायकर्ता अधिकारी की भी जि मेदारी होती है कि अनुमति के समय दी जाने वाली सुविधाओं का वास्तविक निरीक्षण करें तथा निवासियों को सुविधाएं दिलाना सुनिश्चित करें। भारतनगर कालोनी के संबंध में स्थानीय प्रशासन सहित नगर एवं ग्राम निवेश विभाग द्वारा कार्रवाई ना किए जाना स्वयं ही संदेह को जन्म देता है जबकि वहा के निवासी ल बे समय से कीचड़ से सने रास्ते पर चलने को विवश है।
मापदंडो को धता दिखा रहा कालोनाईजर
कालोनाईजर एक्ट के अनुसार कॉलोनी निर्माणकर्ता कालोनाईजर को अपनी कुल भूमि का 25 प्रतिशत भाग,पार्क एवं सामुदायकि भवन आदि निर्माण के लिए नगर पालिका/नगर निगम के पास रखना होता है तथा उक्त भूमि की रजिस्ट्री,नामांतरण अथवा उस पर भवन निर्माण पूर्णत: अवैध होकर दण्डनीय होता है। लेकिन भारतनगर के निर्माण के संबंध में स्थानीय नपा में रखे कॉलोनी के नक्शे तथा वास्तविक हकीकत में जमीन-आसमान का अंतर है ।
शिकायतों कई पर कार्रवाई सिफर
भारतनगर के निवासियों की माने तो उन्होंने सड़क,बिजली और पानी की बेहतर सुविधा के लिए कई बार कॉलोनाईजर से शिकायत भी की तथा स्थानीय नगर पालिका में भी इस मामले में गुहार लगाई है लेकिन हर बार टालमटोल के चलते हालात जस के तस बने है। अभी तक कोई कार्यवाही न होना जिला अधिकारीयों पर उंगली उठता है ।
अब जऱा इनकी सुनिए
इस संबंध में जब विद्युत विभाग से जानकारी चाही तो इकबाल जुबैर डी .ई . का कहना था की पैसा जमा करवाया जा रहा है जब उनका ध्यान बन रहे डुप्लेक्स पर दिये कनक्शन पर दिलाया तो उनका कहना था आपका भी कोई हो तो बता दो वहां भी कनक्शन दे दिया जायगा ऐसे मै ये बात आसानी से समझी जा सकती है की नियम कायदे सिर्फ जनता के लिये ही बनते है रसूकदारों के लिये नहीं जनता के नियमों में बंधे है 100 से 150 फीट ल बी दूरी पर स्थाई विद्युत कनेक्शन देते है जब सर्विस लाईन एवं विधिवत पोल खड़े करवा देंगे तो उपभोक्ताओं को स्थाई कनेक्शन दे दिए जाएंगे।
इनका कहना है
कालोनी की जांच करवा लेता हूँ अगर जांच मै कोई कमी पाई जाती है तो कालोनाईजर के विरुद्ध टीएनसीपी को भी लिखा जाएगा और दोषी पाए जाने पर कालोनाईजर का लायसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
उमराव सिंह मरावी
एसडीएम रायसेन
मै अभी नया आया हूँ दिखवा ता हूँ अगर मूल भूत समस्स्याओं का अभाव पाया गया तो कार्यवाही की जायगी।
दीपक राय
मुख्य नगर पालिका
अधिकारी रायसेन