भोपाल। राजधानी में मंगलवार को दिनभर रुकरुक बारिश होती रही। हालांकि कुछ इलाकों में तेज तो कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हुई। यह बारिश मप्र के उत्तर- पश्चिम में ऊपरी हवा का चक्रवात रहने से है, वहीं, नमी की वजह से लोकल सिस्टम भी सक्रिय हो जाता है,जिससे बारिश रहेगी। अगले एक-दो दिनों में तेज बारिश की संभावना है।
मौसम में सुबह से हल्के बादल छाए हुए थे। आसमान में कहीं-कहीं स्थानों पर काले बादलों का डेरा जमा हुआ था, जिससे बारिश की संभावना नजर आ रही थी। दिन होते ही घने बादल छाए और कहीं-कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होती रही, इसके बाद बीच-बीच में आसमान साफ हो जाता था।
मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी ईआर चिंतालू के अनुसार, उड़ीसा व आसपास के क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र निर्मित है, जिससे बारिश की संभावना है। वहीं, उत्तर-पश्चिमी मप्र में ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है, जिससे प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश हो रही है।
इसका असर अभी बना रहेगा और एक-दो दिनों में तेज बारिश हो सकती है, फिलहाल ऊपरी हवा का चक्रवात बने रहने से बारिश हो रही है, जो अभी जारी रहेगी।
राजधानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री रहा, यह सामान्य दो डिग्री कम था। न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री रहा, यह सामान्य से दो डिग्री ज्यादा था।