भोपाल। ऐसे लोग जो अक्सर शहर बदलते रहते हैं, के लिए सबसे काम की योजना 'एलपीजी पोर्टेबिलिटी' का शुभारंभ नहीं हो सकेगा। अब यह योजना चुनाव बाद ही शुरू होगी।
राजस्थान सहित पांच राज्यों में चुनाव आचार संहिता लगने के कारण तेल कंपनियों ने एलपीजी पर पोर्टेबिलिटी व्यवस्था को स्थगित कर दिया है। जयपुर में रसोई गैस कनेक्शन के लिए कंपनी बदलने की सुविधा वाली एलपीजी कनेक्शन पोर्टेबिलिटी व्यवस्था शनिवार से लागू होनी थी।
आईओसीएल के चीफ एरिया मैनेजर प्रमोद बी. पाटिल ने बताया कि आचार संहिता लगने के कारण राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली और मिजोरम में इसे लागू नहीं किया जा रहा। अन्य प्रस्तावित राज्यों में इसे लागू किया जाएगा।