भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र सरकार में बैठे मंत्रियों ने भाजपा की लगातार तीसरी जीत के लिए कुछ फॉर्मूले सुझाए हैं।
शिवराज कैबिनेट के मंत्री बाबूलाल गौर और कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि अगर भाजपा प्रदेश में लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होना चाहती है, तो उसे पार्टी के 50 से 60 विधायकों के टिकट काटने ही होंगे। गौर का तो यहां तक कहना है कि इस बार पांच से छह मंत्रियों का भी पत्ता कटना चाहिए।
बाबूलाल गौर का गणित कहता है कि मध्यप्रदेश में भाजपा अभी 55 से 56 प्रतिशत तक आगे है, जबकि कांग्रेस 40 से 45 प्रतिशत तक और अगर भाजपा ने सही उम्मीदवार नहीं उतारे तो परिणाम अच्छे नहीं होंगे.
गौर के मुताबिक इन विधानसभा चुनावों में 50 से 60 विधायकों के टिकट काटने होंगे. साथ ही उनका कहना है कि पांच से छह मंत्रियों की परफॉर्मेंस और छवि भी बेहद खराब है ऐसे में उन्हें भी बदलना होगा.
उन्होंने भोपाल में भी दो से तीन विधायकों के टिकट काटने की हिमायत की है.