भोपाल। मध्यप्रदेश के सागर नगर पालिक निगम में शासन की नीति के विरूद्ध शिक्षकों को अन्य विभागों में स्थानांतरित किया गया है।
पंडित मोतीलाल हायरसेकंडरी स्कूल,सागर में पदस्थ उच्च श्रेणी शिक्षक सुनील भारद्वाज को नगर पालिक निगम,सागर ने पुरानी तिथि 04-10-2013 में आदेश जारी कर अग्निशामक विभाग में फायर गाडी नं-0103 पर स्थानांतरित कर पदस्थ किया गया है।
इसमें विशेष बात यह है कि राज्य शासन के नियमों के अनुसार शिक्षकों से अशिक्षकीय कार्य नहीं कराया जा सकता. स्पष्ट है कि चुनावी लाभ के कारण ही नियम विरूद्ध पद स्थापना की गई है।
प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव के आपके प्रयासों को नमन करते हुए अपेक्षा है कि उच्च श्रेणी शिक्षक का स्थानांतरण यदि किन्ही कारणो से अपरिहार्य ही है तो किसी भी स्कूल में समान कार्य के लिए किया जाए.इससे पुरानी तिथि में मनमाने स्थानांतरण कर चुनाव को प्रभावित करने की प्रवृत्ति पर रोक लगेगी.
एक जागरूक नागरिक
yagyawalkyasn@gmail.com