चंदवासा/मंदसौर/जगदीश सिसोदिया। गरोठ एसडीएम के वाहन की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत हो गई। हादसा 11अक्टूबर शुक्रवार की रात 11बजे हुआ। एसडीएम अर्जुनसिंह ठाकुर मंदसौर में बैठक में भाग लेकर वापस गरोठ जा रहे थे।
मेलखेडा व बर्डिया अमरा के बीच एक बाइक व एसडीएम के वाहन के बीच टक्कर हो गई। इससे बाइक पर सवार दोनो व्यक्तियो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसा में गरोठ एसडीएम को भी चोटें आई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर प़हुंची व शवो को गरोठ अस्पताल पहुंचाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गरोठ एसडीएम ठाकुर मंदसौर जिला मुख्यालय पर एक आवश्यक बैठक मे हिस्सा लेने आए थे। रात को वे वापस जीप क्रमांक एमपी 02 आरडी 4406 से घर जा रहे थे। एसडीएम ठाकुर का कहना है कि बर्डिया अमरा के निकट अचानक एक बाइक क्रमांक आरजे 33 एससी 4836 उनकी जाप से टकरा गई। इससे जीप चालक ने बमुश्किल वाहन पर नियंत्रण किया। अचानक हुए इस हादसे में बाइक सवार दो व्यक्तियो की मौत हो गई।
एक म्रतक की जेब से सनिल अहीर, सांवलिया क्लाथ एंड गारमेंट स्टोर्स बस स्टेण्ड चेचट, कोटा (राजस्थान) लिखा कार्ड मिला है। रात 12.20 तक पुलिस म्रतको की शिनाख्त करने में लगी थी। वही हादसे की सूचना मिलने पर बडी संख्या में अधिकारी सहित लोग अस्पताल पहुंचे । देर रात तक यहां भीड लगी रही।
इधर सूत्रों का कहना है कि तेज गति से आ रही एसडीएम की जीप ने बाइक को इतनी तेज टक्कर मारी की दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। अब पुलिस और प्रशासन इस मामले में एसडीएम को बचाने में लगा हुआ है।