अपुर्वानुमेय होते जा रहे हैं राहुल बाबा

राकेश दुबे@प्रतिदिन। राहुल बाबा के तेवर देख कर कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं को नींद नहीं आरही है | जिन चार राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं वहां के नेताओं में राहुल बाबा की सभाएं शांति से निपट जाएँ,यह  पहली चिंता है |
राहुल बाबा द्वारा कांग्रेसी सांसदों को लिखे गये एक पत्र के बारे में चर्चा का बाज़ार गर्म है| पता नहीं  इस बार बाबा ने अपने दोनों गुरुओं में से किससे सलाह ली मालूम नहीं, नींद तो यू पी ए के सहयोगियों की भी राहुल बाबा ने उडा  रखी है |

मायावती, मुलायम सिंह तो राहुल बाब के बाणों से घायल थे ही अब शरद पवार भी असहज महसूस करने लगे है | अध्यादेश वापसी को लेकर राहुल बाबा ने जो तेवर अपनाये थे , उससे सबसे ज्यादा पीड़ा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को हुई थी | कल संगरूर में राहुल बाबा ने उन्हें गुरु बताकर मरहम लगा दिया |

मायावती ने बाबा उवाच के बाद कांग्रेस पर हमला बोला तो मुलायम सिंह की ओर से आजम खान  ने राहुल बाबा के पुरखे बखान दिए | शरद पवार राहुल बाबा के उस वाक्य से ज्यादा घायल है “ कांग्रेस को बहुमत के लिए एन सी पी की जरूरत नहीं है|”  यह  निश्चित है की राहुल बाबा कांग्रेस के सर्वेसर्वा होगे, उनसे पंगा लेने की हिम्मत कौन करेगा | अभी तो मध्यप्रदेश के नेताओं की नींद उडी है की चुनाव के पहले अगर इसे उसे या किसे मुख्यमंत्री घोषित कर  दिया तो क्या होगा ?
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!