वनकर्मियों ने कर डाली लकड़ी बीनने गए मजदूर की हत्या

इटारसी के केसला के नजदीक रेलवे ट्रैक पर सुनील प्रजापति नाम के युवक की लाश मिली है. सुनील लकड़ी लेने तवानगर के जंगल गया था. उसके साथियों और घरवालों का आरोप है कि वनकर्मियों ने सुनील को लकड़ी चोर समझकर बेतहाशा मारा और उसकी मौत होने पर लाश रेलवे ट्रैक पर फेंक दी.

बताया जा रहा है कि 27 वर्षीय सुनील प्रजापति नाला मोहल्ले का निवासी था. 26 अक्टूबर को वह अपने साथियों गोरिल्ला, मंटू और नासिर के साथ जलाऊ लकड़ी लेने तवानगर के जंगल गया था.

वनकर्मियों को आता देख बाकी साथी तो भाग निकले, लेकिन सुनील वनकर्मियों के हत्थे चढ़ गया. उसके बाद सुनील की लाश कीरतगढ़ में रेल पटरी पर मिली.

सुनील के साथ गए दोस्तों का कहना है कि वनकर्मियों ने सुनील को पकड़ते ही बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी थी. लाश कीरतगढ़ में मिली है इसलिए उस इलाके की पथरौटा थाना पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए केस तवानगर थाना को भेज दिया है. लाश के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है. आरोपी वनकर्मियों की अभी पहचान नहीं हो पायी है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !