एम्स में शुरू हुई टेली मेडिसिन

भोपाल। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल में स्थापित सेंटर से बुधवार से यहां ‘टेली मेडिसिन’ सुविधा शुरू हो गई है. इसमें प्रदेश को वीडियो कान्फ्रेसिंग और मोबाइल मेडिसिन की सुविधा भी प्राप्त होगी.

राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव प्रवीर कृष्ण ने बुधवार को भोपाल एम्स स्थित सेंटर से इस टेली मेडिसिन सुविधा की शुरुआत की. प्रदेश के तीन मेडिकल कॉलेज भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर के साथ सीधी, शहडोल, शाजापुर, बैतूल, खरगौन, मंदसौर, मण्डला, बालाघाट, झाबुआ और श्योपुरकला के जिला अस्पतालों को भी इस सुविधा से जोड़ा गया है. बाद में अन्य जिलों को भी इससे जोड़ने की योजना है.

टेली मेडिसिन सुविधा की वजह से जिलों के चिकित्सक चिकित्सा जगत के विशेषज्ञों से परामर्श ले सकेंगे, जिससे गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों के उपचार में सुविधा मिलेगी. उन्हें दिल्ली, भोपाल, लखनऊ और चण्डीगढ़ के चिकित्सा विशेषज्ञों से परामर्श की सुविधा मिलेगी.

इसके साथ ही प्रदेश में मोबाइल मेडिसिन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है, जिसके द्वारा मरीज, सामान्य रोगों के लक्षण टेलीफोन पर चिकित्सकों को बताकर उपचार ले सकेंगे. चिकित्सकों द्वारा रोगों के लक्षण जानकर संबंधित मरीज को एसएमएस के जरिए दवा की जानकारी दी जाएगी. अपने मोबाइल पर इस एसएमएस को चिकित्सालय में दिखाने पर मरीज मुफ्त दवा ले सकेंगे.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!