देखिए कहीं किसी नेता की गाड़ी पर ये सब तो नहीं लगा

भोपाल। मध्यप्रदेश में आचार संहिता लागू है। कृपया देखें कहीं किसी नेता के वाहन पर लगी नबंर प्लेट पर पदनाम, हूटर और लालबत्ती तो नहीं है, यदि है तो तत्काल पुलिस को खबर करें और जीरो टोलरेंस की कार्रवाई करने को कहें।

चुनावी आचार संहिता के बाद भोपाल पुलिस इस मामले मे सख्त हो गई है। पुलिस ने अब तक 90 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की है। जिन लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, उनमें पीली एवं लाल बत्ती अनाधिकृत रुप से लगी होने, नंबर प्लेट पर अक्षरों का टेड़ा-मेड़ा होने पर भी कार्रवाई की की जा रही है।

इस मामले में स्थानीय पुलिस को सूचित करने के लिए कृपया 100 डायल करें एवं भोपालसमाचार.कॉम को सूचित करने के लिए 9425137664 पर कॉल करें।


If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!