भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल व हायर सेकंडरी परीक्षा फार्म भरे जाने की मंगलवार को अंतिम तिथि है। ऐसे में प्राइवेट स्कूलों के मान्यता प्रकरण अटके हुए हैं। यदि इन स्कूलों को मान्यता नहीं मिलती है, तो छात्रों को प्राइवेट परीक्षार्थी के रूप में शामिल होना पड़ेगा। इसे लेकर प्राइवेट स्कूलों में परेशानी है।
वहीं मंडल ने तीन हजार स्कूलों को मान्यता प्रदान करने की योजना बनाई है और यह कार्रवाई 15 अक्टूबर तक पूरी की जाएगी। ऐसा हुआ तो संबंधित स्कूलों के छात्र नियमित की हैसियत से परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। नए स्कूलों को मान्यता देने और जिलों से नवीनीकरण के प्रकरण देर से आने के कारण मंडल करीब पांच हजार स्कूलों की मान्यता रिन्यू (नवीनीकरण) नहीं कर पाया था।
एक माह पहले सचिव के निर्देश पर नवीनीकरण की फाइलों में कार्यवाही शुरू हुई। इसके तहत दो हजार स्कूलों को ही मान्यता बढ़ाई जा सकी थी। अब 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के फार्म भरने की अवधि भी समाप्त होने को है। ऐसे में बगैर मान्यता वाले स्कूलों के छात्रों के फार्म लेने को लेकर समस्या खड़ी हो रही थी।
इसी को देखते हुए 15 अक्टूबर तक मान्यता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों से कहा गया है कि जो स्कूल मापदंड पूरा नहीं करते हैं, उनकी छोटी-मोटी कमियों का नजरअंदाज कर मान्यता दे दी जाए।