भोपाल। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में 30 साल की महिला ने अपने पति और उसके दोस्तों से अपनी सहेली का बलात्कार करवाया।
पीड़िता को एक जगह बांधकर रखा गया था जहां से वह किसी तरह भागने में सफल हो गई। बलात्कार की यह घटना मुरैना से 75 किलोमीटर दूर सबलगढ़ के एक मंदिर में घटी।
जानकारी के मुताबिक पीड़िता की सहेली 3 अक्टूबर को नई नौकरी मिलने पर प्रसाद चढ़ाने के बहाने उसे मंदिर लेकर गई लेकिन मंदिर पहुंचने के बाद पीड़िता की सहेली के पति और बाकियों ने उसे पकड़ लिया और बंधक बनाकर दो दिन तक बलात्कार किया।
पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है। मुख्य आरोपियों के अलावा पुलिस ने पीड़िता की सेहली के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। मुरैना पुलिस के मुताबिक यह एक ऐसा वीरान मंदिर है जहां आमतौर पर कोई आता-जाता नहीं है।