भोपाल। मुख्य सचिव अंटोनी डिसा दोपहर बाद एम्स पहुंचे। अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीएस ने एम्स का दौरा किया।
यहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण भी किया। यहां सीएस ने पूछा कि अस्पताल कब तक शुरू हो पाएगा, उसमें क्या-क्या दिक्कतें आ रही हैं। एम्स के डायरेक्टर डॉ. संदीप कुमार ने सीएस को विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया।