भोपाल। मध्यप्रदेश के 'अतिथि सीएम' बनने का सपना देख रहे कमलनाथ के इलाके छिंदवाड़ा में एक टीआई को केवल इसलिए लाइन हाजिर कर दिया क्योंकि उसने एक सार्वजनिक आयोजन में मानवीय मदद की। एसपी ने उन्हें वर्दी में मंत्र पढ़ने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया।
परासिया विकास खंड के चांदामेटा पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम इकलहरा में जिला पंचायत द्वारा स्वीकृत एक तालाब का विधायक द्वारा भूमि पूजन कार्यक्रम 2 अक्टूबर को आयोजित किया गया था। पूजा-पाठ के लिए पंडित नहीं मिल पा रहा था।
इसकी सूचना मिलने पर चांदामेटा के नगर निरीक्षक केपी मिश्रा ने सत्ताधारी दल के विधायक की सहायता करते हुए आयोजन समय पर सम्पन्न हो जाए इस उद्देश्य से विधि-विधान कराने में मानवीय सहयोग कर दिया। मंत्रोच्चरण कर दिया। बस फिर क्या था इसकी सूचना मिलते ही कमलनाथ के एसपी भड़क उठे। उन्होंने सारे कामकाज रोककर डीएसपी दीपक मिश्रा से मौके पर पहुंच कर जांच करवाई और रिपोर्ट मिलने पर टीआई को लाइन हाजिर कर दिया तथा चांदामेटा में नये टीआई बैरागी को पदस्थ कर दिया।