अंग दान को प्रमोट करने आनलाइन केंपेन

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मृत्यु के बाद अंगदान को प्रोत्साहित करने की पहल के तहत वेबसाइट बनायी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि संभाग आयुक्त (राजस्व) संजय दुबे की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित बैठक में यह फैसला किया गया।

उन्होंने बताया कि मृत्यु के बाद अंग दान को बढ़ावा देने के लिये सरल और कारगर प्रणाली विकसित की जा रही है। इस सिलसिले मैं प्रस्तावित वेबसाइट पर अंग दान से जुड़ा विस्तृत डाटाबेस तैयार किया जायेगा। अंगदान के इच्छुक व्यक्ति इस वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन घोषणापत्र भी भर सकेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि मृत्यु के बाद अंगदान को प्रोत्साहित करने के लिये अस्पतालों और स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से अभियान चलाया जायेगा। कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान से जुड़ें।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !